21 मार्च श्री मां निर्मला देवी का जन्मदिवस

सहज योग आज का महायोग कुंडलिनी जागरण की डॉक्टर" श्री माताजी निर्मला देवी" का जन्म 21 मार्च 1923 को छिंदवाड़ा जिले में ठीक 12:00 बजे हुआ था| इस दिन को हम सब भी सहजी परिवार सामूहिक रूप से छिंदवाड़ा में एकत्रित होकर जो हमारी मां की जन्म स्थली है मां की पूजा, हवन, भजन व सामूहिक आरती, प्रसाद, भोजन कर के बड़े हर्ष उल्लास से अंतरराष्ट्रीय जन्म दिवस के रूप में मनाते थे, परंतु इस साल वैश्विक महामारी आपदा के कारण हम लोग सामूहिक रूप से यह दिन नहीं मना पा रहे हैं, और अपने- अपने घरों में ही मां के जन्मदिवस पर मां श्री चरणों में श्रद्धा सुमन अर्पित कर करके बड़े ही सरल तरीके से इस दिन को मनाएंगे, मां से प्रार्थना करेंगे कि विश्व में इस फैल रहे वायरस से हमारी वह पूरे विश्व की रक्षा करें वह शीघ्र- अतिशीघ्र इस का नाश कर पूरे विश्व की रक्षा करें|